झारखंड की राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को तीसरी दफा बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. एयरपोर्ट के ऑफिशियल नंबर पर मिली ये धमकी टेक्स्ट मैसेज कर दी गई है. मैसेज के जरिए  20 लाख रुपए की मांग की गई है और न देने पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. लगातार इस तरह की धमकी एयरपोर्ट आथॉरिटी को मिल रही है, जिसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किए गए हैं । मैसेज में लिखा गया है कि यदि 20 लाख रुपये नहीं दिए गए तो वह एयरपोर्ट को बम से उड़ा देगा। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हाई अलर्ट पर एयरपोर्ट

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि एक बार फिर से रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है। हो सकता है कि कोई डराने की कोशिश कर रहा है। हालांकि एयरपोर्ट प्रबंधन एयरपोर्ट और यहां आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट है। इसके अलावा धमकी मामले की भी जांच की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर भी एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर है।

सर्च ऑपरेशन में नहीं मिला कुछ

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को जिस नंबर से एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी दी गई थी, उसी नंबर से इस बार फिर टैक्स्ट मैसेज कर धमकी दी गई है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की ऑफिशियल मोबाइल नंबर पर यह धमकी दी गई है. जिसके बाद एयरपोर्ट पर CISF का सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है. बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी रांची एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलते ही सीआईएसफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं बरामद हुई. 

Leave a Reply

Your email address will not be published.