देश में अभी कोरोना का खतरा टाला नहीं है। एक बार फिर से देश में कोरोना के मरीज बढ़ने लगे है। देश में अभी रोज 15 हजार के आसपास नए कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं। कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) में फिर से म्यूटेशन (Mutation) हुआ है और इसका एक नया सब-वेरिएंट (Omicron Sub-Variants) सामने आया है। BA.2.75 वेरिएंट के सामने आने के बाद एक्सपर्ट की चिंताएं भी बढ़ने लगी हैं। ऐसे में आशंका है की ओमीक्रोन के बीए.2 के तीन सब वेरिएंट्स बीए.2.74 और बीए.2.75 और बीए.2.76 मिलकर देश में कोरोना की चौथी लहर ला सकते हैं। सरकार ओमिक्रोण के नए केसेस पर लगातार निगरानी बनाये हुए है।
वही झारखंड में भी एक बार फिर से कोरोना अपने पैर पसार रहा है। हाल में ही पिछले ५ महीनो के बाद कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। मृतक ओरमांझी गांव के रहने वाले 61 वर्षीय व्यक्ति थे। राज्य में बढ़ते हुए मामले एक बार फिर से चिंता का विषय है। कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए सरकार अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन सिलिंडर मुहैया करवाए है। झारखण्ड में अब तक कुल 4,36,113 कोरोना वायरस मामले दर्ज किए हैं, जबकि 4,30,439 को छुट्टी दे दी गई है।
पिछले कुछ समय से लोगो ने मास्क लगाने में लापरवाही बरती है। अब कोरोना के बढ़ते हुए मामलो को देखते हुए झारखण्ड वासियो से निवेदन है की वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क लगाए। सार्वजनिक स्थानों पर लोग मास्क का प्रयोग करे। अगर कोई व्यक्ति मास्क नहीं लगता है तो उसे मास्क लगाने के लिए प्रेरित करे। साथ ही आप सेनिटिज़ेर का प्रयोग करे। मै आप सब से अनुरोध करता हु की आप सभी कोरोना टीकाकरण अवश्य लगवाए। जिन लोगो ने कोरोना के दोनों टीके लगवा लिए है वे बूस्टर डोज़ अवश्य लगवाए। अगर आवश्यक नहीं है तो आप सब लोग घर पर ही रहे। मै सभी झारखण्ड वासियो से निवेदन करता हु की वे सभी कोविड दिशानिर्देशों का पालन करे और सुरक्षित रहे।