




संगठनात्मक दायित्व
मैं सदैव ही राष्ट्र निर्माण के लिए अग्रसर रहता हूं। विगत तीन दशकों से राजनीतिक,सामाजिक, बाल विकास और पर्यावरण को बचाने से जुड़ी गतिविधियों में निरंतर सक्रिय रहा हूं। इसके लिए मैनें देश भर में जल प्रबंधन/वृक्षारोपण/जैविक विविधता/ विश्व पर्यावरण दिवस पर जल,जगंल एवं जमीन के संरक्षण हेतु अनेक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का काम किया है और आगे भी निरंतर करता रहूंगा।
मैं वर्ष 1986 से लगातार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं आनुषांगिक संगठनों के कार्यक्रमों में सक्रिय रहा तथा वर्ष 1988 में विद्यार्थी परिषद् से जुड़कर छात्र राजनीति में सक्रिय रहा। वर्ष 1990 से भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर सगठंन के कार्यक्रमों में सक्रिय रहा। वर्ष 1993 में मझे मेनपुरा भाजपा मण्डल का उपाध्यक्ष बनाया गया। वर्ष 1996 में भाजपा बुद्धिजीवि मंच का प्रदेश कार्यालय मंत्री बना। वर्ष 2000 में भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बना। वर्ष 2001 में मैं भाजयुमो रोजगार सूचना और सहायता केन्द्र का प्रदेश प्रमुख बना। वर्ष 2004 में भाजपा कार्यसमिति का सदस्य एवं भाजयुमो प्रदेश मंत्री बनाया गया। वर्ष 2007 में मुझे भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया। साथ ही मझे भाजयुमो में ‘‘पर्यावरण एवं जल प्रबधंन प्रकोष्ठ’’ का राष्ट्रीय सयोजक बनाया गया। मुझे वर्ष 2012 में कोडरमा जिले का सदस्यता प्रभारी बनाया गया और वर्ष 2015 में हजारीबाग जिले का सदस्यता प्रभारी बनाया गया, जिसे मैंने सफलतापूर्वक पूरा किया। मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं अनुसांगिक सगठंनों के कार्यक्रमों में भी उत्साहपूर्वक भाग लेता रहा हूँ। मैं वर्ष 2016 से राज्यस्तरीय 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति झारखंड का सदस्य हूँ। वर्तमान में मैं वर्ष 2004 से प्रदेश कार्यसमिति, भाजपा, झारखण्ड का सदस्य हूँ।
राँची लोकसभा निर्वाचन –क्षेत्र (क्षेत्र सं .–08) के संभावित प्रत्याशी राकेश भास्कर का जनता के प्रति संकल्प से सिद्धि की ओर जाने का एक प्रयास
राँची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का विकास कराने एवं जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निम्नलिखित बिन्दुओं पर कार्य करना मेरी प्राथमिकता होगी.
- राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचानाः- केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को सभी लाभार्थियों को उपलब्ध कराने के लिए मैंने स्वयं लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुँचाने का एक सफल प्रयोग किया है। यथा बैनर, पम्पलेट, सेमिनार आदि के माध्यमों से दूर-दराज के गाँवों तक योजनाओं की जानकारी पहुचाने का प्रयास किया है जिससे हजारों लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सका है।
- स्वास्थ्य:- केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से गरीब लोगों में यह विश्वास पैदा हुआ है कि वह भी असाध्य रोगों का इलाज सरकारी सहायता से करा सकते है। गरीबों को इस योजना का लाभ दिलवाने में मेरी प्राथमिकता होगी। मेरी प्राथमिकता राँची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक प्रखंड में सांसद निधि से एक एम्बुलेंस क्रय कर उपलब्ध कराने की होगी जिसे रेफरल अस्पताल से जोड़ा जायेगा। इससे मरीजों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। आवश्यकतानुसार मरीजों को एम्स, दिल्ली में इलाज कराने हेतु भी हर सुविधा उपलब्ध कराई जायगी। साथ ही स्वस्थ जीवन के लिए लोगों को योग से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करूँगा।
- स्वच्छता:- भारत सरकार की स्वच्छ भारत मिशन मात्र सरकारी योजना नहीं है बल्कि लोगों के व्यवहार में परिवर्तन कराने का एक प्रयास है। स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता का प्रसार और सहभागिता की भावना का विकास कराना मेरी प्राथमिकता होगी। राँची नगर निगम यथा सफाई और स्वच्छता के मामले में न केवल खरा उतरे, बल्कि दुसरे शहरों के लिए भी अनुकरणीय आदर्श के रूप में प्रस्तुत हो ऐसी मेरी प्राथमिकता होगी।
- युवाओं में उधमिता का विकास किया:- भारत सरकार की कौशल विकास योजना एवं मुद्रा योजना स्वरोजगार उधमिता बढ़ाने के लिए एक उत्तम प्रयास है। कौशल विकास के माध्यम से तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर राज्य के युवा उद्यमी बनेंगे तथा अन्य को भी रोजगार देने में सक्षम होंगे। कुटीर एव लघु उद्योगों के विकास से युवाओं में उद्यमिता की भावना का विकास संभव हो सकेगा।
- बिजली निर्बाध सुनिश्चित करना:-बिजली घरेलु उपभोक्ताओं के साथ-साथ औद्योगिक विकास के लिए भी आवश्यक है। शहरों में 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति निश्चित करना मेरी प्राथमिकता होगी।
- पुस्तकालय:- विद्यार्थियों में पठन-पाठन के प्रति झुकाव बढ़ाने के लिए राँची लोकसभा अन्तर्गत प्रखंडों में एक पुस्तकालय के निर्माण कराने की प्राथमिकता होगी।
- सोलर लाइट:- इसी क्रम में विभिन्न प्रखडों में सोलर लाइट लगवाने की मेरी प्राथमिकता होगी।
- पथों का निर्माण:- राँची लोकसभा अन्तर्गत आज भी सड़कों के विकास में काफी कुछ किया जाना है.शहर को जाम मुक्त बनाया जा सके। साथ ही जनहित जनता की मांग पर सांसद निधि से पथों का निर्माण कराना भी मेरी प्राथमिकता होगी।
- वृक्षारोपण के प्रति प्रोत्साहित किया:- पर्यावरण को बढ़ावा देन के लिए वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करना मेरी प्राथमिकता है। साथ ही जनजागरण का अभियान चलाकर लोगों को इससे जोड़ने का प्रयास किया जायेगा तभी वृक्षारोपण कार्य सफल होगा। पर्यावरण संरक्षण मंच के माध्यम से देश भर में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेता रहा हूँ जिसमें वृक्षारोपण एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से देश भर में अब तक हजारों वृक्ष लगाए गए हैं।
- सांसद निधि को पारदर्शी बनाना:- सांसद निधि से बननेवाली योजनाओ में जनभागीदारी ली जाएगी तथा इसे पारदर्शी बनाया जायेगा। इससे जनता में यह विश्वास प्रगाढ़ होगा कि हमारा जनता के प्रति विकास कार्यों के प्रति संकल्पित है।
- रिक्त पदों पर नियुक्ति:- विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर शीघ्र विज्ञापन निकाल कर नियुक्ति कराने हतेु हर संभव प्रयास किया जायेगा।
- खेल को प्रोत्साहित करना:- विभिन्न प्रखंडों के युवाओं में खेल को प्रोत्साहित कराया जाएगा। इसके लिए स्थानीय क्लब को खेल सामग्री उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता होगी।
- कार्यकर्ताओं के प्रति प्रतिबद्धता:- भाजपा कार्यकर्ताओं में संगठन एवं नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देकर उन्हें सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक रूप से सक्षम बनाने का दायित्व मेरी प्राथमिकता होगी ताकि कार्यकर्तागण समाज में कर्मठता एवं ईमानदारी से अपना दायित्व पूरा कर सके। साथ ही मेरी कार्यकर्ताओं के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता एवं आत्मीय-भाव रखना भी मेरी प्राथमिकता होगी।
- गाँव को गोद लेने की परम्परा:- सांसद द्वारा गाँव को गोद लेने की परम्परा को आगे बढ़ाकर समाज के अन्य विशिष्ठजनों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करना मेरी प्राथमिकता होगी।
- पर्यावरण के प्रति अभिरूचि होने के कारण मैं वर्ष 2000 से ही पर्यावरण से संबधित कार्यों एवं अन्य सामाजिक कार्यों में सक्रिय सहभागिता निभाता रहा हूँ।
- अध्यक्ष, पर्यावरण संरक्षण मंच होने के नाते मैं देश भर में पर्यावरण संरक्षण मंच के तत्वाधान में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेता रहा हूँ। इस कार्यक्रमों में देश भर के पर्यावरणविद भाग लेते हैं। दिनांक 16 सितम्बर 2018 को विश्व ओजोन दिवस पर नई दिल्ली अवस्थित इंडिया इटरनेशनल सेंटर में पर्यावरण संरक्षण मंच के द्वारा ओजोन के संरक्षण में भारत की भूमिका का विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया था। पर्यावरण संरक्षण मंच के द्वारा देश भर में जहाँ-जहाँ ऐसे कार्यक्रम होते हैं वहाँ वृक्षारोपण किया जाता है।
- अध्यक्ष, श्री हनुमान सेवा संस्थान राँची द्वारा वर्ष 2013 से ही प्रति वर्ष 12 जनवरी को अर्थात ‘‘राष्ट्रीय युवा दिवस’’ के अवसर पर ‘‘एक शाम युवाओं के नाम’’ का कार्यक्रम, राँची में आयोजित किया जाता है। इस अभिनव आयोजन में विद्वान जनों द्वारा श्री हनुमान जी एवं स्वामी विवेकानन्द के जीवन चरित्र को स्वयं में आत्मसात करने का सुत्र बताया जाता है। इस कार्यक्रम के साथ-साथ स्वच्छता का कार्यक्रम तथा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाता है। श्री हनुमान सेवा संस्थान द्वारा राँची में अंजनिस हनुमान मंदिर सह अनाथालय, विधाश्रम तथा गौशाला के निर्माण का संकल्प लिया गया है।
- मैं झारखणड राज्य में संयोजक, दामोदर महोत्सव/सह संयोजक, बचाव आंदोलन एवं सदस्य जल जागरूकता अभियान के रूप में उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता निभाता रहा हूँ।
- मैं केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं यथा प्रधानमंत्री जन धन योजना/प्रधानमंत्री मुद्रा योजना/प्रधानमंत्री उज्जवला योजना/प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना/प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना/प्रधानमंत्री आवास योजना/प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना/प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना/प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना/प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/सुकन्या समृद्धि योजना आदि की जानकारी जन-जन तक पहुचाने में सक्रिय रहा। साथ ही आदिवासी/दलित बस्तियों में जनसम्पर्क अभियान चलाकर उन्हें इन योजनाओं से जोड़ने में सहयोग किया। मैं सदैव राँची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं के बीच सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप के माध्यम से सम्पर्क में रहता हूँ। साथ ही विभिन्न प्रखण्डों में बैठक/आमसभा कर सीधे मतदाताओं के संपर्क में रहता हूँ।
व्यक्तिगत विवरण
पिता: स्व. बीरेन्द्र नाथ सिंह
जन्म तिथि : 05 अगस्त 1974
शिक्षा : इतिहास में एम.ए. (मगध यूनिवर्सिटी, गया)
भोजपुरी में एम.ए. (वीर कुवर सिंह यूनिवर्सिटी, आरा)
पत्ता : एम.आई.जी./डी.-110, हरमू हाऊसिंग कॉलोनी, पोस्ट-हरमू, थाना-अरगोड़ा,
ज़िला- रांची 834002, झारखंड
गैलरी




मेरे पसंदीदा लोग








Our Latest News
Rabindranath Tagore
हमारे अनुपम राष्ट्रगान के रचनाकार, महान राष्ट्रभक्त, विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर […]
MAHARANA PRATAP JAYANTI
शौर्य, स्वाभिमान और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए ‘महा-रण’ लड़ने वाले शक्ति और वीरता के परिचायक महाराणा प्रताप की जयंती […]
सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना। #BajrangBaliKiJai
सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना। #BajrangBaliKiJai02:54 PM