लंबे समय से एयरपोर्ट का बाट जो रहे देवघर का इंतजार खत्म हो गया है। आज पीएम नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। बाबा बैद्यनाथ धाम की नगरी में देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से संताल परगना के छह जिले देवघर, दुमका,गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा के साथ-साथ धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, कोडरमा के लोगों को भी हवाई सेवा का लाभ मिलेगा. इन 10 जिलों के करीब दो करोड़ की आबादी को देवघर एयरपोर्ट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा पडोसी राज्य बिहार और बंगाल के भी कई जिलों के लिए यह एयरपोर्ट वरदान साबित होगा। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद व वीरभूम, बिहार के भागलपुर ,खगड़िया, जमुई, मुंगेर, लखीसराय और बांका जिले के लोग भी देवघर एयरपोर्ट से कनेक्ट होंगे. इससे बिहार और बंगाल के भी करीब दो करोड़ लोग देवघर एयरपोर्ट से जुड़ेंगे। इसके अलावा आज प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स का भी भी उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने राज्य को 16 हजार 800 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि नई परियोजनाओं से पूर्वी भारत का तेजी से विकास होगा। झारखंड के लोगों का जीवन और आसान होगा। इससे आस्था, पर्यटन और विकास को बल मिलेगा।

झारखंड के धनबाद और गिरिडीह के अलावा देवघर, दुमका साहिबगंज, पाकुड़, संताल परगना के साथ-साथ वीरभुम और मुर्शिदाबाद के लोग देश के विभिन्न शहरों में काम करते हैं। संताल परगना और धनबाद , गिरिडीह के छात्र बड़े पैमाने पर देश के मेट्रो सिटी बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में पढ़ाई करते हैं। इन्हें कम समय में अपने घर आने -जाने में काफी समस्याएं होती हैं. हवाई यात्रा के लिए छात्रों को नजदीकी एयरपोर्ट रांची, कोलकाता और दुर्गापुर एयरपोर्ट का सहारा लेना पड़ता था। लेकिन देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने के बाद इनसभी लोगो को काफी सहूलियत होगी।

इसके अलावा झारखरखण्ड को प्रधान मंत्री मोदी ने देवघर एयरपोर्ट, एम्स समेत 16800 करोड़ रुपए की अनेक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्य किया। जिससे स्वास्थ्य, पर्यटन को अधिक बल मिलने वाला है। इन प्रोजेक्ट्स से लाखों लोगों का जीवन आसान होगा, कारोबार, व्यापार, पर्यटन के लिए रोजगार के लिए अनेक अवसर बनेंगे। अच्छी कनेक्टिविटी के कारण कई मल्टीनेशनल कम्पनिया यहाँ अपना निवेश भी कर सकती है जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। आने वाले समय में देवघर को रांची और पटना से भी जोड़ा जाएगा। इसके अलावा देवघर को दिल्ली से भी जोड़ा जाएगा।

झारखण्ड वासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झारखण्ड की इस अनमोल सौगात के लिए उनका धन्यवाद् करते है। प्रधान मंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर आज झारखण्ड को एक नयी सौगात मिली है जिससे रोज़गार-स्वरोज़गार के नए रास्ते खोजे जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.