पर्यावरण संरक्षण की दिशा में 20 साल से अधिक वक्त से काम करते आ रहे श्री राकेश भास्कर को डॉक्टरेट इन एनवायरनमेंट की मानद उपाधि प्रदान की गयी. पर्यावरण संरक्षण मंच के अध्यक्ष श्री भास्कर कई कार्यक्रम भी आयोजित करवाते रहे हैं ताकि लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सकें. साथ में श्री भास्कर द्वारा भारत का पहला पर्यावरण पर आधारित चैनल “पर्यावरण पोस्ट” चैनल शुरू किया गया और “पर्यावरण संरक्षक” त्रिमाहिक पत्रिका भी प्रसारित की जा रही हैं.
पर्यावरण क्षेत्र में श्री भास्कर जी के योगदान को देखते हुए विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्प्लॉयमेंट द्वारा डॉक्टरेट इन एनवायरनमेंट की मानद उपाधि प्रदान की गयी है. उपाधि प्राप्त करने के बाद श्री भास्कर ने कहा कि “उपाधि मिलने के बाद उनकी जिम्मेदारी अब और बढ़ गयी है. अब और मेहनत के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करना होगा”.