नई दिल्ली: बीजेपी नेता राकेश भास्कर ने वीर सावरकर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने विचारों से जन-जन को स्वाधीनता आंदोलन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. वीर सावरकर की जयन्ती पर राकेश भास्कर ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सेनानी, प्रखर राष्ट्रवादी नेता, सिद्धहस्त लेखक, ओजस्वी वक्ता एवं दूरदर्शी विधिवेत्ता विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। राकेश भास्कर ने कहा, मातृभूमि के लिए उनकी जीवन तपस्या, त्याग व समर्पण देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए एक धरोहर है. आजादी के ऐसे महानायक ‘वीर सावरकर’ की जयंती पर उनके चरणों में नमन करता हूँ.”
उल्लेखनीय है कि विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को मुंबई में नासिक के भगूर गांव में हुआ था। लेखक, वकील और हिंदुत्व विचारधारा के समर्थक सावरकर को 1937 में हिन्दू महासभा का अध्यक्ष चुना गया था. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अंग्रेजों ने सावरकर को कालापानी की सजा दी थी.