प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवल साफ सफाई के लिए दूसरों को प्रेरित ही नहीं करते बल्कि खुद सफाई भी करते है वो केवल जनता पर आरोप मरने का कार्य नहीं करते बल्कि खुद ही कोई गंदी जगह देखकर साफ – सफाई में जुट जाते है। जब वो किसी कार्य को करने के लिए बोलते है तो पहले उसे खुद पर लागू कर के दिखाते है। सिंगल युज प्लास्टिक को 2 अक्टूबर से बैन कर दिया और पी एम मोदी मुमल्लापूरम मे वो सफाई कर रहे थे। उसमें सबसे ज्यादा नमूने वन युज प्लास्टिक के ही थे ये पूरी दुनिया के लिए ही एक बहुत बड़ा संदेश है और ये लोगो को वन यूज प्लास्टिक के साथ – साथ स्वच्छ भारत के लिए जागरूक करने का एक बहुत शानदार तरीका है। दरअसल महाबलीपुरम में प्रधानमंत्री मोदी और चीन के पी एम शी जिन पिंग की मुलाकात हो रही है वो २ दिन के भारत दौर पर,दोनों के बीच काफी अहम मुद्दे पर बात होने वाली है। उसी बीच पी एम नरेन्द्र मोदी की इन तस्वीरों ने सबका दिल जीत लिया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ। आपको याद होगा अमेरिका दौरे के दौरान जब फूल माला गिर गई तो उन्होंने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद उसे उठा कर दिया। इसी तरह उन्होंने कुंभ में भी सफाई कर्मचारियों के पैर धोए थे। महाबलीपुरम में सफाई के दौरान खुद पी एम मोदी ने इसका वीडियो ट्वीट किया और जानकारी दी। वीडियो में पी एम मोदी बीच पर फैला कचरा उठाकर एकत्र करते दिख रहे थे। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा – आज सुबह ममल्लाहपुरम के बीच पर सफाई कार्य। यह काम करीब आधे घंटे तक किया। अपनी तरह से एकत्र किया कचरे को मैंने जयराज को दिया। जो होटल स्टाफ का हिस्सा है। उन्होंने आगे लिखा,चलिए यह पक्का करे की हमारे सार्वजनिक स्थल साफ सुथरे रहेंगे। यह पक्का करते है कि हम फिट और हेल्थी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.