झारखंड में नए एयरपोर्ट की शुरुआत जल्द होने वाली है। राजधानी रांची के बाद बाबानगरी देवघर में “देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport)” पूरी तरह से तैयार है। हम सभी का पूरी उम्मीद है की श्रावणी मेले में देवघर आने वाले शिव भक्त नई हवाई सेवा का लाभ उठा सकेंगे। देवघर एयरपोर्ट का सभी काम पूरा हो चूका है। एयरपोर्ट ऑपरेशन के लिए पूरी तरह तैयार है। देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले मंगलवार को हवाई जहाज की ट्रायल लैंडिंग कराई गई। इंडिगो की पहली फ्लाइट कोलकाता से उड़ान भरकर देवघर एयरपोर्ट पहुंची। इंडिगो की 180 सीटों वाली 320 ए फ्लाइट ने तीन बार टेक ऑफ और लैंडिंग की। इस एयरपोर्ट पर रन वे की लंबाई 2500 मीटर है। एयरपोर्ट का एरिया 654 एकड़ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार
पहली फ्लाइट की लैंडिंग के बाद देवघर एयरपोर्ट से जल्द ही हवाई सेवा शुरू करी जाएगी। इसका सीधा लाभ बाबाधाम दर्शन के लिए आने वाले लोगों को मिलेगा। हम सब झारखण्ड का इस नयी भेट के इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते है। जहा तक उम्मीद है की सावन से पहले एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जायेगा। एयरपोर्ट पर छोटी छोटी चीजों को छोड़कर सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। अग्निशमन की पूरी टीम यहां आ चुकी है। सावन का महीना 14 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। 12 अगस्त तक चलेगा। उम्मीद है कि इससे पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन हो जाएगा।
पूर्वोत्तर भारत का सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट
देवघर एयरपोर्ट पूर्वोत्तर भारत का सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट है। देवघर एक धार्मिक और पर्यटन क्षेत्र है। और इसी बात का धयान रखते हुए देवघर के एयरपोर्ट के अंदर और बाहर कलाकृतियों का उकेरा गया है। टर्मिनल के सामने गार्डेन है। टर्मिनल पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गुंबद की आकृति उकेरी गई है। एयरपोर्ट के अंदर आदिवासी नृत्य की कलाकृतिया है वही बहार कावड़ की कालक्रियिता है।
पीएम मोदी ने रखी थी आधारशिला
इस एयरपोर्ट की आधारशिला 25 मई 2018 को पीएम मोदी ने रखी थी. इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, झारखंड सरकार और डीआरडीओ तीनों की हिस्सेदारी से बना है। राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने मांग की है कि इस एयरपोर्ट का नाम बाबा वैद्यनाथ रखा जाए।
इन राज्यों के यात्रियों को मिलेगा लाभ
देवघर हवाई अड्डा शुरू होने से जहां संताल परगना के विभिन्न जिलों के अलावा पड़ोसी राज्य बिहार और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिलों के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा. वहीं बोकारो में हवाई सेवा उपलब्ध हो जाने से धनबाद, रामगढ़, गिरिडीह और हजारीबाग के यात्रियों को भी लाभ मिल सकेगा. देवघर और बोकारो एयरपोर्ट से दिल्ली, कोलकाता और पटना के लिए हवाई सुविधा मिलेगी. शुरुआत में विमान कंपनियां यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं देंगी.